लखीमपुर खीरी : मोदी सरकार को मजबूती से घेरने की कवायद, कांग्रेस ने मांगा राष्ट्रपति से मिलने का वक्त, प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये नेता
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पत्र लिखकर पार्टी के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा ताकि तथ्यों का विस्तृत ज्ञापन पेश किया जा सके।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में एक डेलीगेशन मिलना चाहता है, इसलिए समय दें।
केसी वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा है कि इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा एके एंटनी, मलिल्कार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी वाड्रा, के सी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।
पत्र में लिखा गया कि सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बावजूद मामले में केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है।
बता दें कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप हैं कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी.।किसानों ने दावा किया था कि आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे हालांकि, आशीष और उनके पिता अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया था। पुलिस ने मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया था।