Advertisement
09 May 2021

उत्तर प्रदेश में 7 दिन के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 17 मई तक लागू रहेंगे प्रतिबंध

file photo

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की कवायद के तहत कोरोना कर्फ्यू की मियाद एक बार फिर बढ़ा कर 17 मई कर दी गयी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई सुबह सात बजे तक कर दी गयी है। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और अन्य जरूरी सेवाओं पर रोक टोक नहीं होगी हालांकि सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की जायेगी।

 

सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम-09 की बैठक में रविवार को कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के अब तक आये सार्थक परिणामों को देखते हुये बैठक में इसकी मियाद एक सप्ताह और बढा दी गयी है। इससे पहले के निर्देश के अनुसार कोरोना कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे समाप्त हो रहा था।

Advertisement

 

उन्होने बताया कि आंशिक पाबंदियों के चलते पिछले आठ दिनो में कोरोना के नये मामलों में 65 हजार की कमी आयी है जो निसंदेह उत्साहजनक है। लोगों से अपील है कि जानलेवा संक्रमण से खुद को और परिवार को बचाने के लिये कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन करें। जब बहुत जरूरी हो तब ही घर से मास्क पहन कर बाहर निकलें और दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बना कर रखें।

 

श्री सहगल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी चीजों जैसे मेडिकल स्टोर्स, राशन की दुकाने,वैक्सीनेशन और अन्य आवाश्यक सेवायें जारी रहेंगी। हालांकि बेवजह घूमने निकले लोगों के साथ सख्त बर्ताव किया जायेगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में सेनीटाइजेशन का काम अनवरत जारी रहेगा।

 

गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे पहले शनिवार-रविवार को साप्ताहिक बंदी से लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की शुरुआत हुई थी। हालांकि बाद में चार मई को तीन दिन के लिये पाबंदियां बढायी गयी जबकि इसे फिर बढ़ा कर दस मई कर दिया गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8382 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,45,736 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 15,170 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 12,19,409 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, कोरोना कर्फ्यू, यूपी लॉकडाउन, यूपी कोरोना कर्फ्यू, यूपी में कोरोना, Uttar Pradesh, Corona Curfew, UP Lockdown, UP Corona Curfew, Corona in U.P., नवनीत सहगल
OUTLOOK 09 May, 2021
Advertisement