Advertisement
22 April 2021

यूपी: 5 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन की कमी से गई जानें

file photo

देश में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से पांच कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार को नौरंगाबाद में गांधी पार्क इलाके की है। हालांकि अस्पताल के मालिक डॉ संजीव शर्मा ने इन दावों को गलत ठहराया है। उनका कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन स्टॉक पर्याप्त मात्रा में था।

मृत मरीजो में से एक के भाई श्याम कश्यप ने मीडिया को बताया कि अस्पताल अधिकारी हादसे के बाद 40 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था करने के बाद अपने आरोपो से बरी होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में था तो बुधवार की रात 9 बजे अचानक ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अधिकारियों से क्यों पूछा?

इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर हंगामा शांत कराया।

Advertisement

वहीं अस्पताल मालिक का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। शर्मा ने कहा कि जिनकी मौत हुई है वह सभी वेंटिलेटर पर थे। हालत गंभीर थी जिससे उनकी मौत की ज्यादा संभावनाए थी।

इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा कि बुधवार रात करीब 9 बजे अस्पताल के अधिकारियों ने ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति के लिए कॉल किया था। जो रात 10 बजे तक दी गई थी। कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी में कोविड संक्रमण, ऑक्सीजन की कमी, यूपी कोविड हॉस्पिटल, कोविड हॉस्पिटल में मौत, ऑक्सीजन की कमी से मौत, कोविड निजी अस्पताल, Covid infection in UP, lack of oxygen, UP Covid Hospital, death in Covid Hospital, death due to lack of oxygen, Covid Private Hospita
OUTLOOK 22 April, 2021
Advertisement