Advertisement
18 June 2021

गाजियाबाद वायरल वीडियो मामला: पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को भेजा नोटिस, 7 दिन के अंदर बयान दर्ज कराने का निर्देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा। ट्विटर पर आरोप है कि उनके द्वारा लोनी में बुजुर्ग व्यक्ति के वायरल वीडियो पर समाज में 'घृणा व विद्वेष' फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस नोटिस में ट्विटर को थाना लोनी बार्डर में 7 दिन में बयान दर्ज करने को कहा गया है।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा है। गाजियाबाद पुलिस ने मनीष माहेश्वरी यह नोटिस 160 सीआरपीसी के तहत भेजा है।

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस में लिखा कि ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया वा ट्विटर आईएसी के माध्यम से कुछ लोगों के द्वारा अपने ट्विटर हैंडलों का प्रयोग करते हुए समाज के मध्य घृणा एवं विद्वेष फैलने हेतु प्रेषित संदेश का ट्विटर के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। देश/प्रदेश के विभिन्न समूहों के मध्य शत्रुता के संप्रवर्तन व सौहार्द को प्रभावित करने वाले कार्य व लेख को बढ़ावा दिया गया और ऐसे समाज विरोधी संदेश को लगातार वायरल होने दिया गया।

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बुजुर्ग की पिटाई की जा रही थी। वहीं इस घटना के संबंध में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ पुलिस स्टेशन तिलक मार्ग में शिकायत दर्ज की गई थी।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, बुजुर्ग को पिटने का वीडियो, ट्वीटर इंडिया एमडी, गाजियाबाद पुलिस, ट्विटर पर विवाद, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी, Central government, video of elderly beating up, Twitter India MD, Ghaziabad Police, controversy on Twitter, Twitter India MD M
OUTLOOK 18 June, 2021
Advertisement