02 October 2020
हाथरस केस: मीडिया को गांव में जाने की अनुमति नहीं
हाथरस मामले को लेकर जहां देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। इस बीच अब मीडिया को भी गांव में जाने की अनुमति नहीं होगी।
हाथरस के एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि जब तक एसआईटी काम कर रही है तब तक मीडिया को गांव में जाने की अनुमति नहीं होगी, जांच प्रभावित न हो इसलिए रोक लगाई गई है। मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल पर रोक लगी रहेगी, जब तक प्रशासन तय न कर ले कि अब गांव का माहौल मुफीद है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , गांव के चारों तरफ कड़ा पहरा है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। किसी भी गांव वाले को गांव के बाहर जाने और बाहर से किसी को भी गांव में आने के इजाजत नहीं है। मीडिया को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ही रोका गया है।
Advertisement