Advertisement
12 June 2020

यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती रोकने के सिंगल बेंच के आदेश पर हाई कोर्ट ने स्टे लगाया

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार असिस्टेंट बेसिक टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के सिंगल जज बेंच के फैसले को स्थगित कर दिया है। सिंगल जज बेंच ने 3 जून को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चलाएं

जस्टिस पी. के. जायसवाल और डी. के. सिंह की बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले पर स्थगनादेश जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के 9 जून के आदेश को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के मुक्त है। सुप्रीम कोर्ट ने करीब 37 हजार पद शिक्षा मित्रों के लिए रखने का आदेश दिया था। बाकी पदों पर राज्य सरकार काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर सकत है। सिंगल बेंच ने 3 जून को इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

Advertisement

लखनऊ बेंच ने सोमवार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल स्पेशल अपील पर सुनवाई करके अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। तीन जून को जस्टिस आलोक माथुर ने 69000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: teachers, UP, HC, appointment
OUTLOOK 12 June, 2020
Advertisement