Advertisement
01 November 2020

आलू,प्याज के जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी के निर्देश, दामों को नियंत्रित करने के लिए यूपी सरकार का फैसला

File Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू, प्याज, सब्जियों तथा दाल इत्यादि के दामों को नियंत्रित करने के निर्देश देते हुए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। 

मुख्यमंत्री ने आज यहां आयोजित बैठक में कहा कि राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जमाखोरी के माध्यम से मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार जनता की कठिनाइयों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। जनता को राहत देने के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई करके आलू, प्याज, सब्जियों तथा दालों इत्यादि की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न/न हो। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Raids Against Hoarders, Potato, Onion, UP Government, Yogi Government, जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई, यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ
OUTLOOK 01 November, 2020
Advertisement