Advertisement
16 August 2025

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी, छावनी में तब्दील हुआ शहर, 5 हजार से अधिक जवान तैनात

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज मथुरा पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।

योगी आदित्यनाथ बाद में पांचजन्य सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मथुरा के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वह संतों का सम्मान भी करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर एक वृत्तचित्र भी देखेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मथुरा की तरह ही वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश में रोक लगा दी गई है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mathura, CM Yogi Adityanath, Shri Krishna Janmashtami, cantonment, 5 thousand soldiers deployed
OUTLOOK 16 August, 2025
Advertisement