Advertisement
20 August 2022

मथुरा: जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

ट्विटर/एएनआई

जनमाष्टमी के मौके पर कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे हादसा हो गया। मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने इस बात की जानकारी दी है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि मंगला आरती सुबह की सबसे पहली आरती होती है, जिसे 3-4 बजे के आसपास किया जाता है। कल दिनभर से श्रद्धालुओं की खासी तादाद मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रही थी। मंगला आरती के दौरान भी मंदिर में भारी भीड़ थी। इसी दौरान अचानक भगदड़ मचने की बात सामने आ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mathura, Stampede broke out, Banke Bihari temple, occasion of Janmashtami, two devotees killed, many injured
OUTLOOK 20 August, 2022
Advertisement