Advertisement
16 August 2021

यूपी चुनाव को लेकर एक्शन में मायावती; पहली बार आधिकारिक प्रवक्ताओं की नियुक्ति, जानिए क्यों उठाया ये कदम

पीटीआइ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया है। बीएसपी ने तीन प्रवक्ताओं के नाम घोषित किए हैं जो आने वाले चुनाव में पार्टी की बातें लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। बीएसपी का अभी कोई आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था लेकिन अब दूसरे दलों की तरह मायावती ने भी अपने नेताओं को प्रवक्ता के तौर पर टीवी डिबेट में उतारने का फैसला किया है।

बीएसपी ने जिन तीन प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी दी है उनके नाम हैं- धर्मवीर चौधरी, एम एच खान और फैजान खान। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौधरी गाजियाबाद के रहने वाले हैं और जाट बिरादरी के हैं। फैजान खान युवा हैं और गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि एम एच खान पहले से टीवी न्यूज़ चैनलों में डिबेट में पार्टी की तरफ से शामिल होते रहते हैं।

इससे पहले बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया भी अक्सर टीवी डिबेट में पार्टी समर्थक के तौर पर हिस्सा लेते थे लेकिन आधिकारिक प्रवक्ताओं की लिस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली। सुधींद्र भदौरिया समेत अन्य बीएसपी नेता जो अभी तक टीवी में पार्टी पक्ष रखते दिखते हैं वे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं थे।

Advertisement

बता दें कि अब तक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और महासचिव, राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा एक बयान जारी करते थे जिसे किसी भी मुद्दे पर पार्टी का आधिकारिक रुख माना जाता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mayawati, UP elections, UP elections 2022, official spokespersons, first time
OUTLOOK 16 August, 2021
Advertisement