Advertisement
16 June 2021

कुंडली के साथ गंगा में तैरती मिली बच्ची, परिजनों ने बॉक्स में बंद कर बहाया था; ऐसे बची जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में बहते एक लकड़ी के डब्बे में 21 दिन की मासूम बच्ची मिली है। जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब मासूम का खर्च योगी सरकार उठाएगी और उसकी उचित परवरिश सुनिश्चित करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादरी घाट के पास एक नाविक ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और बक्सा देखा। उसने डिब्बा खोला तो उसमें बच्ची दिखाई दी।

बॉक्स के अंदर हिंदू देवताओं की तस्वीरें और बच्चे की जन्म कुंडली रखी गई थी। बच्चे को दुपट्टे में लपेटा गया था।पुलिस को सूचित किया गया और बच्चे को जांच के लिए आशा ज्योति केंद्र और फिर एक अस्पताल ले जाया गया। बच्चे का नाम अब 'गंगा' रखा गया है।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीएम योगी आदित्यनाथ, गंगा नदी में मिली बच्ची, गाजियाबाद दादरी घाट, लड़की के बॉक्स में बच्ची, CM Yogi Adityanath, girl found in river Ganga, Ghaziabad Dadri Ghat, girl in box
OUTLOOK 16 June, 2021
Advertisement