Advertisement
15 April 2021

यूपी के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित

file photo

उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। जिसके बाद योगी सरकार ने यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किए गए हैं। अब प्रदेश के 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है। अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि जो लोग ऐसे राज्यों से आ रहे हैं जहां ज्यादा संक्रमण है, उन लोगों के लिए ग्राम पंचायत और विद्यालयों में क्वारंटीन की सुविधा बनाई जाएगी और जांच की जाएगी अगर जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिन के होम आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है।

Advertisement

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 नए मामले सामने आए हैं। 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 1,29,848 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,06,517 सैंपल की जांच हुई। वहीं अब तक कुल 3,75,90,753 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमे से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश में नाइक कर्फ्यू, यूपी में कोरोना के मामले, योगी सरकार का फैसला, कोविड19, यूपी में नई गाईलाइन, Naik curfew in Uttar Pradesh, Corona cases in UP, Yogi government's decision, new guideline in UP, Covid 19
OUTLOOK 15 April, 2021
Advertisement