Advertisement
23 September 2023

पीएम मोदी ने दी वाराणसी को सौगात, भगवान शिव की थीम वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला

ट्विटर/एएनआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें, जहां पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'महादेव' की नगरी का यह स्टेडियम स्वयं 'महादेव' को समर्पित होगा। 

इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक बार फिर से मुझे वाराणसी आने का मौका मिला है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को खुली जीप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने कहा, "काशी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को फायदा होगा। यह स्टेडियम पूर्वाचल क्षेत्र का स्टार बनेगा।"

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण पर बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और अग्रभाग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरें शामिल हैं। बता दें कि स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी।

बाद में करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान, पीएम मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

साथ ही उत्तर प्रदेश भर में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय, विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं।

प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें कक्षाएँ, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं। इन आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक में अंततः 1000 छात्रों को समायोजित करने का इरादा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, lays foundation stone, international cricket stadium, Uttar Pradesh, Varanasi
OUTLOOK 23 September, 2023
Advertisement