Advertisement
21 April 2021

प्रशांत किशोर ने कहा- पीएम मोदी ने कोरोना पर जीत बताकर देश को धोखा दिया, हालात ठीक होते ही भक्त सेना के साथ आ जाएंगे क्रेडिट लेने

FILE PHOTO

कोरोना संकट को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोविड पर जीत का श्रेय लेकर उन्होंने लोगों को धोखा दिया था। पीएम ने अपनी दूरदर्शिता को छुपाने के लिए कोरोना संकट को नजरअंदाज कर दिया।

प्रशांत किशोर फिलहाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चुनाव रणनीति संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महामारी से जंग जीतने का दावा करके लोगों से झूठ बोला। प्रशांत किशोर का बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की बिगड़ती परिस्थितयों के बीच देश के नाम संबोधन दिया है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार इस तरह संकट को संभाल रही है। पहला अपनी समझ और दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये समस्या को नजरअंदा करो। दूसरा- अचानक हरकत में आओ, जीत हासिल करने के झूठे दावे करो।'' उन्होंने लिखा, ''यदि समस्या बरकरार रहे तो उसका ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दो। यदि हालात में सुधार हो तो, भक्त सेना के साथ श्रेय लेने आ जाओ।'' बता दें कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prashant Kishore, PM, Modi, betrayed, country, Corona
OUTLOOK 21 April, 2021
Advertisement