सीएम भगवंत मान ने पंजाबी सिंगर्स को दी ये चेतावनी, कही ये बड़ी बात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गानों में 'गन कल्चर' और 'गैंगस्टर कल्चर' के बढ़ावे पर सख्ती दिखाई है। सीएम मान ने उन गायकों को चेतावनी दी जो कथित तौर पर अपने गीतों के जरिये 'बंदूक संस्कृति' को बढ़ावा दे रहे हैं। सीएम ने साफ कर दिया है कि किसी भी गाने में गन कल्चर और गैंगस्टर कल्चर को स्वीकारा नहीं जाएगा। ऐसा करने पर सिंगर्स के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, पंजाबी गानों में अधिकतर गन और गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है जिस पर भगवंत मान ने आपत्ती जतायी है। उन्होंने पंजाबी सिंगर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बंदूक क्लचर को बढ़ावा देना बंद किया जाए। साथ ही कहा कि गानों के जरिए किसी भी प्रकार से नफरत फैलाने की कोशिश नहीं की जाए।
सीएम भगवंत मान ने सिंगर्स से अपील करते हुए कहा कि वो अपने गानों में पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का सम्मान करें। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, ऐसे सिंगर्स पर सख्ती बर्ती जाएगी जो अपने गानों के जरिए हिंसा को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले इस तरह के सिंगर्स को चेतावनी दी जाएगी और अगर इसे स्वीकारा नहीं जाता तो उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।