Advertisement
08 November 2021

दिवाली की रात बेटे ने चाकू की नोंक पर मां से किया बलात्कार, मामला दर्ज

यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने दिवाली की रात अपनी ही मां के गले में कथित तौर पर चाकू रख जान से मारने की धमकी देते हुए उससे बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी थी।

बयान में कहा गया है कि 'घृणित कृत्य' में शामिल युवक को उसकी मां की शिकायत पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक झुग्गी बस्ती में गुरुवार की रात उस समय हुई जब युवक शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां की ओर बढ़ा। अपने बेटे के व्यवहार पर जब महिला ने अपने बेटे के कृत्य पर आपत्ति जताई, तो युवक ने एक तेज चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया ताकि उसे काबू में कर सके। 

Advertisement

शहर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि असहाय महिला अपने बेटे की हरकत का विरोध करती रही, उसने चाकू के ब्लेड पर दबाव बढ़ा दिया और धमकी दी कि अगर उसने आत्मसमर्पण नहीं किया तो वह उसका गला काट देगा।

एसपी ने कहा कि "घृणित कृत्य" का शिकार होने के बाद, महिला पुलिस स्टेशन पहुंचने और अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में सफल रही, जिसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मां से रेप, नाकू की नोक पर बलात्कार, गाजियाबाद, Rape with mother, rape on the tip of Naku, Ghaziabad
OUTLOOK 08 November, 2021
Advertisement