Advertisement
03 December 2024

संभल हिंसा मामले में ‘गलत’ तरीके से फंसाए गए लोगों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी सपा : हसन

समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा मामले के आरोपियों से मुरादाबाद जिला जेल में मुलाकात की और उन लोगों को कानूनी मदद का आश्वासन दिया, जिन पर ‘‘झूठा’’ मामला दर्ज किया गया है। पार्टी के पूर्व लोकसभा सदस्य और मुरादाबाद के पूर्व महापौर एस.टी हसन ने यह जानकारी दी।

सपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हसन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ हम अपराह्न करीब 12.30 बजे जेल पहुंचे और करीब एक घंटे तक वहां रहने के दौरान कुछ आरोपियों से मुलाकात की। हमने मुलाकात के लिए जेल अधिकारियों से पहले ही संपर्क कर लिया था और यह दौरा उसी के आधार पर निर्धारित किया गया था।’’

एक जेल अधिकारी के मुताबिक मुलाकात के लिए पर्चियां पहले ही जमा करा दी गई थीं।

Advertisement

हसन के मुताबिक उनके साथ नौगावां सादात (अमरोहा) से विधायक समरपाल सिंह, ठाकुरद्वारा से विधायक नवाब जान खां समेत कुल 15 लोग आरोपियों से मिलने जेल गए थे।

हसन ने जेल परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ संभल हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए कई लोग यहां कैद हैं। ऐसी घटनाओं के दौरान, निर्दोष तमाशबीन अक्सर फंस जाते हैं। हम यहां उन लोगों के लिए कानूनी सहायता प्रदान करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हैं जिनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया।’’

संभल को ‘‘राजनीतिक पर्यटन स्थल’’ में तब्दील करने की भाजपा नेताओं के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए हसन ने कहा, ‘‘जो लोग मणिपुर में चल रही हिंसा को नजरअंदाज करते हैं और इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने में विफल रहते हैं, उन्हें संभल का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करना चाहिए।’’

हसन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने जेल मे बंद तीन महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ने हमारे साथ अपनी समस्याएं साझा कीं जबकि अन्य रोते रहे और एक शब्द भी नहीं बोल सके।’’

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध और लखनऊ में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को हिंसा प्रभावित जिले का दौरा करने से रोके जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘दुख में, परेशानी में और पीड़ित लोगों से मिलना हमारी परंपरा और प्रथा है। समर्थन करें। जो कुछ भी हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेतक नहीं है।’’

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने हिंसा के लिए 2,750 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं।

संभल मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SP, Sambhal violence case, Hasan
OUTLOOK 03 December, 2024
Advertisement