Advertisement
05 September 2022

लखनऊ: हजरतगंज के होटल में लगी भीषण आग, अब तक दो लोगों की मौत की खबर, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज इलाके में एक होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग होटल लिवाना में लगी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। धुएं के बीच कई लोग कमरों में फंसे हैं। दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए हैं। हादसे में अब तक दो लोगों के मौत की खबर है जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस घटना के दौरान बचाव कार्य में भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, यहां होटल में लगी आग के कारण उठ रहे धुएं के गुबार में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मुश्किलें आ रही थी।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त कमेटी को जांच का आदेश दिया है। प्रदेश के उपमुख्मंत्री ब्रजेश पाठक भी घायलों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल पहुंचे और कहा कि मामले की जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग में घायल लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की एक पूरी टीम इन घायलों की देखरेख में लगाई गई है ताकि लोगों से समुचित इलाज मिल सके।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए थे। सीएम दफ्तर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 

बताया जा रहा है कि धुएं में दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दमकल कर्मी भी बेहोश हो गया है। अब तक करीब 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। मौके 15 गाड़िया पहुंच चुकी हैं। तीसरी मंजिल की आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर करीब छह एम्बुलेंस और पहुंच गई हैं। रास्ते को बंद कर दिया गया है।

 

आग पर काबू पाने के लिए बुलडोजर से दीवार तोड़ी जा रही है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि होटल में कुल 30 कमरे हैं, इनमें से 18 कमरों में लोग थे। 30 से 35 लोग कमरों में मौजूद थे। पहली मंजिल पर बैंक्वट हॉल है। यहां कई लोग थे। कई लोग सुबह होटल से निकल गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई। वहीं, रेस्क्यू के दौरान लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों और इमरजेंसी गेट को तोड़ा गया। लखनऊ के फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू के बाद जिन लोगों को बाहर निकाला गया, उनमें से कुछ होटल के कमरों में ही बोहोश हो गए थे, जिन्हें भारी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस मामले में अब लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hotel Levana, Hazratganj, Lucknow, CM Yogi Adityanath, fire broke out this morning
OUTLOOK 05 September, 2022
Advertisement