Advertisement
19 January 2022

यूपी चुनाव: भाजपा की सीट बंटवारे की प्रक्रिया हुई पूरी, जानें किसके साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

ट्विटर

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लगातार लगते झटकों के बीच बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर आई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारों पर बात बन गई है।

जेपी नड्डा ने कहा कि अपना दल और निषाद पार्टी की सीटों का ऐलान कुछ समय बाद किया जाएगा। नड्डा ने कहा, "आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी संयुक्त रूप से 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।"

मीडिया खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में एक गति प्रदान की है। पिछले पांच वर्षों में योगी जी ने कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत काम किया हैं।

Advertisement

 

वहीं, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सीटों की चर्चा सार्थक दिशा में आगे बढ़ रही है। हम ज़ल्द ही सीटों की संख्या को सार्वजनिक करेंगे। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की मज़बूत सरकार बनेगी। जिन सीटों पर हम जीत सकते हैं, उन सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन की भाजपा की घोषणा के बाद, अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य लोगों की एक तस्वीर साझा की।

बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होना है। 10 फरवरी को मतदान का पहला चरण होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JP Nadda, UP legislative election, BJP, Apna Dal, Nishad Party, Seat Sharing
OUTLOOK 19 January, 2022
Advertisement