Advertisement
06 September 2021

यूपी: बाहुबली मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, बढ़ी मुश्किलें

FILE PHOTO

उत्तर प्रदेश की मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी पत्‍नी अफसान अंसारी की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया हे जिसमें उन्‍होंने मुख्‍तार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की थी। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही हाईकोर्ट को इस मामले में तेजी से सुनवाई करने का आदेश भी दिया है।

गौरतलब है कि मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफसान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपने पति की जान को खतरा बताया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल और जेल से बाहर मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा है। पेशी के लिए बाहर जाते वक्‍त भी उन पर हमला हो सकता है। याचिका में मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल थे। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्‍तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।

Advertisement

बता दें कि मुख्‍तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। शुरू में उन्‍हें बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रखा गया था। मुख्‍तार अंसारी के बांदा जेल में शिफ्ट‍िंग की यूपी सरकार ने खासी तैयारियां की थीं। बांदा जेल को पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Bahubali Mukhtar Ansari, Supreme Court
OUTLOOK 06 September, 2021
Advertisement