Advertisement
31 July 2021

यूपी बोर्ड ने जारी किए रिजल्ट, 10वीं में 99.55% और 12वीं 97.88% छात्र पास

एएनआई

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी  upresults.nic.in  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 12वीं के  29,96,031 औऱ 10वीं के 26,10,247 छात्र शामिल हैं।  

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है।

Advertisement

 

उन्होंने आगे कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में से 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

परिक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जा कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके साथ ही यूपी बोर्ड के मुताबिक जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे वे बाद में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा की तारीखों की घोषणा कोविड-19 की स्थितियों के आधार पर किया जाएगा।

इस आधार पर दिए जाएंगे नंबर-

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं की परिक्षा रद्ध कर दी गई थी। जिसके बाद इस साल 12 के छात्रों को उनके कक्षा 10 और कक्षा 11 वीं, 12वीं के प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। कुल अंको में से 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए दिए जाएंगे।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

उत्तराखंड बोर्ड ने भी आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा बोर्ड ऑफिस में घोषित किए गए हैं। हाईस्कूल का रिजल्ट 93.09 प्रतिशत औऱ इंटर का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा। इस साल इंटरमीडिएट में 1 लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए जिनमें से 1 लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल 1  लाख  47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 1 लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, 12वीं बोर्ड, UP Board, Uttarakhand Board, Uttar Pradesh Board of Secondary Education, 12th Board
OUTLOOK 31 July, 2021
Advertisement