Advertisement
22 February 2021

यूपी बजट 2021: योगी सरकार ने बेटियों-महिलाओं के लिए इस योजना की शुरूआत की, 1400 करोड़ रूपए किए जाएंगे खर्च

File Photo

उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को पेपरलेस बजट पेश किया। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने वित्तीय वर्ष साल 2021-2022 के बजट को विधानसभा पटल पर रखते हुए कई योजनाओं का ऐलान किया। योगी सरकार ने अपने बजट के जरिए दावा किया कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों को सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से बजट में इनके उत्‍थान के लिए कई स्‍वर्णिम घोषणाएं की गई है। जिससे प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। बेटियों व महिलाओं के चौमुखी विकास के लिए उनकी सुरक्षा, शिक्षा, स्‍वावलंबन, सम्‍मान, सेहत को केन्द्रित करते हुए योगी सरकार के इस वित्तीय वर्ष बजट से आधी आबादी को प्रोत्‍साहन मिलेगा और उनके कदम सर्वोत्‍तम उत्‍तर प्रदेश के साथ कदमताल करते नजर आएंगे।

‘मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला’ योजना को और भी मजबूती देते हुए प्रदेश सरकार ने इसके तहत प्रदेश की सभी पात्र बेटियों को टैबलेट उपलब्‍ध कराने के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि की बजट में व्‍यवस्था की है। प्रदेश की महिलाओं व बच्‍चों को कुपोषण का शिकार न होना पड़े इसके लिए ‘मुख्‍यमंत्री सक्षम सुपोषण’ योजना की शुरूआत वित्तीय वर्ष से की जाएगी। जिसके तहत 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पुष्‍टाहार कार्यक्रम के लिए 4094 करोड़ रुपए व राष्‍ट्रीय पोषण अभियान के लिए 415 करोड़ रुपए की राशि की व्‍यवस्‍था बजट में की गई है।

‘महिला सामर्थ्‍य योजना’ से समर्थ बनेंगी प्रदेश की महिलाएं :

Advertisement

प्रदेश में महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा बजट में की गई। प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सौगात देते हुए ‘महिला सामर्थ्‍य योजना’ के नाम से एक नई योजना की शुरूआत प्रदेश में की जाएगी। इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपए की राशि बजट में प्रस्‍तावित की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में महिला शक्ति केन्‍द्रों की स्‍थापना के लिए 32 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था बजट में की गई है। जिससे प्रदेश की महिलाएं व बेटियां सशक्‍त व निर्भिक बन सकें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Budget 2021, Yogi government
OUTLOOK 22 February, 2021
Advertisement