Advertisement
28 January 2022

यूपी चुनाव: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही मायावती ने चौथे चरण की ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी।

बता दें कि इससे पहले मायावती ने गुरुवार को 59 नए टिकट घोषित किए थे जिसमें दो पुराने प्रत्याशियों को बदल कर दो नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

बसपा ने शुक्रवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की विधानसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की।

Advertisement

बसपा की चौथी सूची में लखनऊ की मलिहाबाद सीट से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मो. जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मो. सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया है।

वहीं पीलीभीत के बीसलपुर सीट से अनीख खां उर्फ फूलबाबू बसपा के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा लखीमपुरखीरी के पलिया से डॉ. जाकिर हुसैन, निघानस से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से महोन बाजपेई, कस्ता से सरिता वर्मा और मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP elections, Uttar Pradesh Poll, BSP supremo Mayawati
OUTLOOK 28 January, 2022
Advertisement