Advertisement
07 February 2022

यूपी चुनाव: पीएम मोदी का दौरा रद्द, जयंत चौधरी का तंज- बिजनौर में धूप खिली, बीजेपी का मौसम खराब

विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार-प्रसार के साथ-साथ राजनीतिक हमले भी जारी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिजनौर रैली पर नजर है, यहां पहले पीएम खुद पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यक्रम को वर्चुअल मोड पर शिफ्ट कर दिया गया है।

पीएम मोदी की रैली कैंसिल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि बिजनौर में धूप खिली है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब है। यह पीएम के कार्यक्रम को रद्द होने को लेकर जयंत का कटाक्ष है। जयंत चौधरी आज मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisement

भाजपा सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली शारीरिक रैली रद्द कर दी गई और वह अब वस्तुतः चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए वर्धमान कॉलेज मैदान में व्यवस्था की गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण वह यहां नहीं पहुंच सके। प्रधानमंत्री अब वस्तुतः लोगों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि बिजनौर में विधानसभा की आठ सीटें हैं, जिनमें से पांच फिलहाल बीजेपी के पास हैं और बाकी तीन सपा के पास हैं। जिस जिले में लगभग 50 प्रतिशत आबादी दलितों और मुसलमानों की है, वहां दो लोकसभा सीटें हैं- बिजनौर और नगीना- दोनों ही बसपा के पास हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Elections 2022, PM Narendra Modi, visit cancelled, Jayant Chaudhary, Bijnor, BJP
OUTLOOK 07 February, 2022
Advertisement