Advertisement
04 March 2022

यूपी: '6 महीने तक ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं, पहले सबका हिसाब किताब', मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान

ट्विटर

मऊ सदर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने एक जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उत्तेजित भाषण दिया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि यूपी के अंतिम चरण का चुनाव सात मार्च को है। सात मार्च को मऊ जनपद की मऊ सदर सीट पर चुनाव होना है। लेकिन उससे ठीक पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने इस तरह का बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

अपने भाषण में अब्बास अंसारी ने कहा है कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि 06 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है, वहीं रहने वाला है। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा।

Advertisement

यहां देखें वीडियो-

गौरतलब है कि अब्बास अंसारी सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Elections, UP Polls, Assembly Elections, 'No transfer-posting for 6 months, Mukhtar Ansari, Abbas Ansari, Viral Video
OUTLOOK 04 March, 2022
Advertisement