यूपी: '6 महीने तक ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं, पहले सबका हिसाब किताब', मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान
मऊ सदर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने एक जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उत्तेजित भाषण दिया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि यूपी के अंतिम चरण का चुनाव सात मार्च को है। सात मार्च को मऊ जनपद की मऊ सदर सीट पर चुनाव होना है। लेकिन उससे ठीक पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने इस तरह का बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
अपने भाषण में अब्बास अंसारी ने कहा है कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि 06 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है, वहीं रहने वाला है। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा।
यहां देखें वीडियो-
#WATCH how Abbas Ansari, son of Mukhtar Ansari is threatening #UttarPradesh system.
— Diganta Hazarika (@Diganta701) March 4, 2022
Listen to him, then imagine what they will do if #SamajwadiParty forms Govt in UP.#YogiWillBeBack #BJPWinningUP #UPVotesBJP pic.twitter.com/LI270CaHgG
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।