Advertisement
05 June 2020

यूपी की एक टीचर ने 25 स्कूलों में एक साथ काम करके ले लिया एक करोड़ रुपये वेतन

FILE PHOTO

उत्तर प्रदेश की एक शिक्षिका अनामिका शुक्ला महीनों से 25 स्कूलों में काम कर रही थीं और एक डिजिटल डेटाबेस होने के बाद भी एक करोड़ रुपये का वेतन निकालने में सफल रही। यह नामुमकिन सा लग सकता है, लेकिन यह सच है। वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में कार्यरत फुल टाइम विज्ञान टीचर थीं और अंबेडकर नगर, बागपत, अलीगढ़, सहारनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों के कई स्कूलों में एक साथ काम कर रही थीं। मामला तब सामने आया जब शिक्षकों का एक डेटाबेस बनाया जा रहा था।

मानव सेवा पोर्टल पर शिक्षकों के डिजिटल डेटाबेस में शिक्षकों के पर्सनल रिकॉर्ड, जुड़ने और प्रमोशन की तारीख की जरूरत होती है। एक बार रिकॉर्ड अपलोड होने के बाद, यह पाया गया कि अनामिका शुक्ला, एक ही पर्सनल डिटेल्स के साथ 25 स्कूलों में सूचीबद्ध थीं।

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक, विजय किरण आनंद ने कहा कि इस टीचर के बारे में फैक्ट्स का पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है। अभी शिक्षिका कॉन्टैक्ट में नहीं है। उन्होंने कहा, “यह आश्चर्य की बात है कि शिक्षिका अनामिका शुक्ला यूपी  के प्राइमरी स्कूल्स में शिक्षकों की उपस्थिति की वास्तविक समय पर निगरानी  किए जाने के बाद भी ऐसा कर पाईं।”

Advertisement

मार्च में इस शिक्षिका के बारे में शिकायत प्राप्त करने वाले एक अधिकारी ने कहा, “एक शिक्षक अपनी उपस्थिति को कई जगह कैसे दर्ज करा सकता है, जबकि उन्हें प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होती है?” सभी स्कूलों में रिकॉर्ड के अनुसार, शुक्ला एक साल से ज्यादा समय तक इन स्कूलों के रोल पर थीं।

केजीबीवी कमजोर वर्गों की लड़कियों के लिए चलाया जाने वाला एक आवासीय विद्यालय है, जहां शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाता है। उन्हें हर महीने लगभग 30 हजार रुपये की सैलरी दी जाती है, जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक कस्तूरबा गांधी स्कूल है।

अनामिका ने फरवरी 2020 तक (13 महीनों में) इन स्कूलों से वेतन के रूप में एक करोड़ रुपये लिए हैं। मैनपुरी की रहने वाली अनामिका शुक्ला को आखिरी बार फरवरी तक रायबरेली के केजीबीवी में काम करते हुए पाया गया था, जब उनका फर्जी कारनामा सामने आया था।

रायबरेली में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ने अनामिका शुक्ला नाम की एक शिक्षिका के बारे में जांच करने के लिए छह जिलों को एक पत्र जारी किया था। उन्होंने कहा, “हालांकि, रायबरेली का नाम सूची में नहीं था। हमने क्रॉस चेक किया और महिला को जब हमारे केजीबीवी में भी काम करते हुए पाया तो उन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने वापस रिपोर्ट नहीं की और उनका वेतन तुरंत रोक दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ सकी, लेकिन अब रिकॉर्ड को वेरिफाइ किया जाएगा। यह पता लगाना अभी बाकी है कि शुक्ला अलग-अलग स्कूलों के वेतन के लिए एक ही बैंक खाते का इस्तेमाल कर रही थीं या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Teacher, Home, Rs 1 Crore, Salary, Working, 25 Schools, Simultaneously
OUTLOOK 05 June, 2020
Advertisement