Advertisement
17 November 2020

यूपी: फतेहपुर में दो दलित बच्चियों की हत्या कर शव तालाब में फेंका, रेप की आशंका

देश में बलात्कार के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हत्या और कथित रेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार , फतेहपुर के एक गांव में तालाब में दो दलित बहनों के शव मिला है। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने बलात्कार करने में नाकाम होने पर उनकी हत्या कर दी। 

एएसपी राजेश कुमार ने कहा, 8 और 12 वर्ष की आयु की लड़कियों के शव सोमवार देर शाम तालाब से निकाले गए। दोनों के शरीर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने कहा, दोनों बच्चियां दोपहर में सब्जी लेने के लिए खेत में गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। अधिकारी ने कहा, नाबालिगों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने लड़कियों को बलात्कार के असफल प्रयास के बाद मार डाला।

Advertisement

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी, फतेहपुर, दलित बच्चियां, रेप, उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh, Dalit sisters, murder, rape, Fatehapur
OUTLOOK 17 November, 2020
Advertisement