Advertisement
31 January 2022

यूपी: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू हुई इलेक्ट्रिक बस ने राहगीरों को रौंदा, 6 लोगों की मौत

ट्विटर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शहर के टाट मिल चौराहे पर तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक सिटी बस के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और आसपास खड़े लोगों को कुचल दिया, जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना रविवार और सोमवार के बीच की घटित हुई है।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना वाली जगह पर 15 लोगों का एक ग्रुप मौजूद था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ितों में से तीन की पहचान कर ली गई है और बाकी की पहचान करने की कोशिश जारी हैं।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कानपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने कहा कि टाट मिल के पास बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया, जिससे बस कारों, मोटरसाइकिलों और पैदल चलने वालों को रौंदते हुई आगे निकल गई। उन्होंने कहा कि 9 लोगों की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीसीपी ने कहा, मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया। सीएम ने कहा कि प्रशासन को घायलों का इलाज कराने का निर्देश दिया गया है।

सीएम योगी ने कहा, "कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।"

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने ट्वीट में कहा, कानपुर से एक सड़क दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं भगवान से दुर्घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कानपुर में हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की हर संभव मदद करें।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कानपुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि प्रभावितों की हर संभव मदद करें।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, 6 dead, electric bus, runs over bystanders, in KanpurUttar Pradesh, 6 dead, electric bus, runs over bystanders, in Kanpur
OUTLOOK 31 January, 2022
Advertisement