उत्तर प्रदेश: जेल से निकले आजम खान, 23 महीने बाद खुली हवा में ली सांस
समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज जेल से बाहर आ गए। वह सीतापुर जेल से सीधे रामपुर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं। सपा नेता की रिहाई की प्रक्रिया आज मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब हुई।
बता दें कि सपा नेता आजम खान रिहा हो गए हैं। 23 महीने बाद 23 सितंबर को रिहा हुए। रिहाई के बाद वह सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं। आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम मौजूद हैं।
झूठे मुकदमे वापस लेंगे- अखिलेश यादव
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश ने कहा कि उम्मीद है कि रामपुर में एक अधिकारी को एक्सटेंशन पर एक्टेंशन मिला है, वो अन्याय नहीं करेगा। खुशी का समय है, उम्मीद है कि उनके सभी मुकदमे खत्म होंगे। समाजवादी पार्टी सरकार बनने के बाद जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं, वो वापस लेंगे।
यह फैसला कोर्ट का है: अपर्णा यादव
आजम खान की रिहाई पर अपर्णा यादव ने कहा कि यह फैसला कोर्ट का है। बीजेपी का किसी से कोई द्वेष नहीं है।
रिहाई से पहले शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जेल से रिहाई पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, सरकार ने गलत सजाएं दी थीं, लेकिन अदालत ने मुकदमों में राहत दी है। हम अदालत के इस फैसले का स्वागत करते हैं। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनकी मदद कर रही है।