Advertisement
20 May 2025

उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को मार गिराया। मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या, ड़कैती, लूट आदि के 53 मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस को सोमवार रात एक लाख रुपये के इनामी वांछित अपराधी सोनू पासी उर्फ भूरे के क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा खोड़ारे थाने की पुलिस के साथ समन्वय कर उसकी घेराबंदी की गई।

एसपी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर बंधा के पास मोटर साइकिल से जा रहे सोनू पासी को पुलिस ने घेरा जिसके बाद उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पासी द्वारा चलाई गई एक गोली थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गए।

Advertisement

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पासी घायल हो गया। उसे तुरंत स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पासी के पास से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, .32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि गत माह उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी थी। इस मामले में सोनू पासी मुख्य अभियुक्त था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इस मामले के तीन अभियुक्त बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, सोनू पासी पर गोंडा, बस्ती और आसपास के अन्य जनपदों में हत्या, डकैती, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम, स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम तथा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं। सोनू की गिरफ्तारी पर एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Criminal, Rs 1 lakh, killed, encounter with police, Gonda district
OUTLOOK 20 May, 2025
Advertisement