Advertisement
28 June 2024

उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद में व्यक्ति ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की

प्रतिकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में युवक ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में रहने वाला डब्लू नाम का युवक बृहस्पतिवार को अपने छोटे भाई सोनू (25) की मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था और शाम को जब वह वापस लौटा तो बाइक का इंडिकेटर टूटा हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया हालांकि परिजनों ने किसी तरह मामला शांत करवाया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सोनू सो रहा था तभी डब्लू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मीणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी डब्लू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, minor dispute, man killed, younger brother, attacking, an axe
OUTLOOK 28 June, 2024
Advertisement