Advertisement
17 August 2021

मुख्तार अंसारी को किसका डर? कहा- हत्या के लिए दी गई है 5 करोड़ की सुपारी

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी ने एक अदालत को बताया है कि जेल के अंदर उसकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है।

उनके वकील के अनुसार, अंसारी ने दावा किया कि अनधिकृत लोग बिना रजिस्टर में एंट्री किए ही जेल में दाखिल हुए।

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद अंसारी को जालसाजी और धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तर प्रदेश में सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की विशेष अदालत की न्यायाधीश मौसमी मधेसी के समक्ष सोमवार को वर्चुअल रूप से पेश किया गया।

Advertisement

उनके वकील रणधीर सिंह सुमन अंसारी ने जज को बताया कि जेल के अंदर उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है।

अंसारी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना रजिस्टर में एंट्री किए ही जेल में घुस गए और उनके दौरे को सुविधाजनक बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के एंगल बदल दिए गए।

विधायक ने कोर्ट से मामले की जांच कराने की मांग की है।कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 27 अगस्त तय की है।

बता दें कि अप्रैल में पंजाब के रोपड़ जेल से लाए जाने के बाद अंसारी को कई आपराधिक मामलों में बंदा जेल में बंद विचाराधीन कैदी के तौर पर रखा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bahujan Samaj Party, BSP MLA Mukhtar Ansari, मुख्तार अंसारी, बांदा जेल, उत्तर प्रदेश
OUTLOOK 17 August, 2021
Advertisement