उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ आईएएस अपर मुख्य सचिव डॉ नवनीत सहगल ने संभाला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का चार्ज
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का चार्ज सम्हाल लिया। योगी सरकार ने देर रात्रि छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया जिसमें सहगल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया है।
अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने चार्ज लेते ही सूचना विभाग के आधा दर्जन उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं तथा उप्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। डा. सहगल ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनविकास योजनाओं की जानकारी शहरी, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचानी आवश्यक है। इससे राज्य का अंतिम व्यक्ति लाभान्वित हो सकेगा।
डा. सहगल के बारे में बहुप्रतीक्षित है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये दायित्व को मनोयोग से करते हुए उसे समय पर पूरा करते हैं, जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का ससमय लाभ प्राप्त होता है।
योगी सरकार ने देर रात्रि शासन में उच्चस्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का चार्ज सम्हाल रहे अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से जिम्मेदारी लेकर इसे सूक्ष्म, खादी, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा है। श्री सहगल पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में भी यह जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। श्री अवस्थी का अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, कारागार प्रशासन, सतर्कता, धर्मार्थ कार्य, सीईओ यूपीडा व उपशा का चार्ज बना रहेगा। अवस्थी मुख्यमंत्री योगी के बहुत करीबी अधिकारी माने जाते थे, लेकिन योजनाओं का जनता तक प्रचार-प्रसार ठीक से न पहुँचा पाने की वजह से यह चार्ज लेकर श्री सहगल को दिया गया।
स्थांतरण के क्रम में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रोटोकॉल संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। संजय प्रसाद पूर्व में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में अपर निदेशक के पर पर तैनात रह चुके हैं। शुक्रवार को इन्होंने भी अपना चार्ज सम्हाल लिया।
इसके अलावा अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ तथा निदेशक जनजाति विकास मनोज सिंह को अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का जिम्मा दिया गया है। अब तक बतौर प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का जिम्मा सम्हाल रहे बाबूलाल मीणा को प्रमुख सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ तथा निदेशक जनजाति विकास बनाया गया है। विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा डा. सरोज कुमार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।