Advertisement
03 February 2025

संगम तट पर राम भक्ति में आकर्षण का केंद्र बने विनोद मिश्रा

प्रयागराज में महाकुम्भ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ ही भगवान राम की भक्ति का अनुपम संगम भी देखने को मिल रहा है। संगम में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु जब बाहर निकलते हैं तो उनकी भेंट राम भक्त विनोद मिश्रा से होती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्रति उनकी भक्ति अद्वितीय है और श्रीराम के प्रति उनकी श्रद्धा सभी के लिए एक प्रेरणा है।

हर अक्षर में समाहित ‘राम’ नाम :

राम भक्त विनोद मिश्रा की भक्ति की विशेषता यह है कि वह जो कुछ भी लिखते हैं, उसमें हर अक्षर में 'राम' नाम समाहित होता है। उनके पास ऐसी कई पुस्तिकाएं हैं, जिनमें उनकी भक्ति के अमूल्य साक्ष्य अंकित हैं। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हैं। उनकी अटूट भक्ति और समर्पण श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vinod Mishra, center of attraction, Ram Bhakti, banks of Sangam
OUTLOOK 03 February, 2025
Advertisement