Advertisement
08 July 2021

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कहीं चले डंडे तो कहीं चली गोलियां, भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं के बीच घमासान

ANI TWITTER

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। गुरुवार को नामांकन पत्र के दौरान  सिद्धार्थनगर, सीतापुर, गोरखपुर, संभल समेत विभिन्न जिलों से हिंसा की खबरे आई हैं। आरोप है कि ज्यादातर घटनाएं तब हुईं जब विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका गया। इन अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटनाओं में कई लोग घायल हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सियाना में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान दो गुटों में हाथापाई हो गई। सियाना की सीओ ने बताया, "दो पक्ष एकसाथ नामांकन के लिए आए। उनके समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। मामले को शांत करवा दिया गया। दोनों पक्षों के बीच किसी मुद्दे को लेकर टकराव नहीं था।" वहीं, सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के साथ मारपीट की गई।

सीतापुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी के कमलापुर से नामांकन दाखिल करने पहुंची जिसमें घटना के दौरान तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अंदर जाने से रोका गया और पुलिस की मौजूदगी में अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। विरोध में मुन्नी देवी के समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया है।

Advertisement

अंबेडकर नगर में, कुछ बदमाशों ने बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथ से नामांकन पत्र छीन लिया, जिससे हिंसक झड़प हुई। वर्मा ने कहा, "यह भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने कागजात छीन लिए जिससे तनाव और झड़प हुई।"

कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका जा रहा है। इस दौरान एक पत्रकार के भी घायल होने की खबर आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव, भाजपा-सपा कार्यकर्ता, यूपी में हंगामा, यूपी चुनाव, UP block chief election, BJP-SP workers, uproar in UP, UP elections
OUTLOOK 08 July, 2021
Advertisement