Advertisement
10 September 2021

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थल का 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तीर्थ स्थल घोषित, योगी सरकार ने इन चीजों पर लगाई पाबंदी

पीटीआई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्म स्थाल को केंद्र में रखकर 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के कुल 22 नगर निगम वार्ड क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूम में घोषित किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है।

योगी सरकार के इस निर्णय के तहत अब यहां पर दस किलोमीटर के क्षेत्र में शराब और मीट नहीं बिकेगा। इस क्षेत्र में मांस व मंदिरा की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए शीघ्र ही आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

Advertisement

पिछले महीने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई थी, जिसके बाद तीर्थस्थल घोषित किए जाने का फैसला किया गया है।

बता दें , यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का कार्य प्रगति पर है। अयोध्या, वाराणसी, मधुरा आदि में सुविधाएं पहले की तुलना में अब बेहतर हो रही है। अयोध्या में डेढ़ साल पहले आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेज हो चला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी आदित्यनाथ, श्रीकृष्ण जन्म स्थल, मथुरा, मथुरा-वृंदावन, Yogi Adityanath, Shri Krishna Birth Place, Mathura, Mathura-Vrindavan
OUTLOOK 10 September, 2021
Advertisement