18 March 2016
एसिड हमले के ईलाज का पूरा खर्च देगी राज्य सरकार: बादल
कल स्कूल से घर लौट रहीं छह लड़कियों पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें एक किशोर है। हमले में 14 साल की एक लड़की का चेहरा और बाजू करीब 18 प्रतिशत जल गई हैं। वहीं उसकी पांच सहेलियां मामूली रूप से जल गई हैं। मोटरसाइकिल पर सवार 19 साल के साजन ने उन पर कथित रूप से तेजाब फेंका था।