18 March 2016
एसिड हमले के ईलाज का पूरा खर्च देगी राज्य सरकार: बादल
AFP
कल स्कूल से घर लौट रहीं छह लड़कियों पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें एक किशोर है। हमले में 14 साल की एक लड़की का चेहरा और बाजू करीब 18 प्रतिशत जल गई हैं। वहीं उसकी पांच सहेलियां मामूली रूप से जल गई हैं। मोटरसाइकिल पर सवार 19 साल के साजन ने उन पर कथित रूप से तेजाब फेंका था।