Advertisement
03 October 2017

इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने की आगजनी

TWITTER

बसपा नेता राजेश यादव की इलाहाबाद में सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।

एनडीटीवी के मुताबिक, बसपा नेता की मौत की सूचना मिलने के बाद आज सुबह कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी शुरू कर दी।

सैंकड़ों की तादद में मौजूद बीएसपी कार्यकर्ताओं ने यूपी रोडवेज की बस में तोड़फोड़ करते हुए बस को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Advertisement

भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव 2017 में ज्ञानपुर विधानसभा से बसपा के बैनर पर चुनाव लड़ चुके हैं, साथ ही बसपा ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे।

राजेश कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। रात में करीब 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया।

 डॉक्टर मुकुल उन्हें जख्मी हालत में राज नर्सिंग होम ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bsp leader, allahabad, rajesh yadav
OUTLOOK 03 October, 2017
Advertisement