Advertisement
25 March 2015

मेरठ में दो युवकों के गुप्तांग काट कर सड़क पर फेंके

गूगल

पुलिस के अनुसार पांचली मुर्गी फॉर्म के पास ग्रामीणों को दो युवक गंभीर हालत में लहूलुहान मिले। इनके गुप्तांग कटे हुए थे। दोनों के नाम साबिर (35) निवासी सिवालखास और प्रदीप (33) निवासी जानी हैं। मेडिकल अस्पताल में भर्ती साबिर ने पुलिस को बताया कि उसे और प्रदीप को सोमवार दोपहर में रेलवे रोड पर किन्नर नीलम ने चाय पिलवाई थी, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए। उसके बाद दोनों को नहीं पता कि क्या हुआ।

पुलिस को शक है कि किन्नर नीलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों के गुप्तांग काटकर फेंके हैं। इनमें साबिर किन्नर नीलम के साथ रहकर ढोल बजाने का काम करता है जबकि प्रदीप खाना बनाने का काम करता है। पुलिस आरोपी किन्नर नीलम की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार नीलम की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मेरठ, गुप्तांग, किन्नर, गांव, चाय
OUTLOOK 25 March, 2015
Advertisement