Advertisement
20 October 2015

दबंगों ने दलित परिवार को जिंदा जलाया, दो बच्‍चों की मौत

पुलिस ने इस संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना दिल्ली के बाहरी इलाके के सुनपेड़ गांव में आज तड़के दो बजे हुई। हमलावरों द्वारा कथित रूप से घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाए जाने के बाद ढाई साल के वैभव और उसकी 11 महीने की बहन दिव्या की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी मां रेखा 70 फीसदी जल गई है जिसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है जबकि पिता जितेंद्र भी परिवार को बचाने के प्रयास में झुलस गए।

जितेंद्र ने आरोप लगाया कि हमलावर राजपूत जाति के थे। कुछ दिन पहले उनके साथ उसका झगड़ा हुआ था जिसके बाद एक मामला भी दर्ज कराया गया था। रोते हुए जितेन्द्र ने बताया, जिस समय उन्होंने खिड़की से पेट्रोल डाला हम सो रहे थे। पेट्रोल की बदबू आई तो उन्‍होंने पत्नी को जगाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग भड़क गई। मेरे बच्चे आग में जल गए...। जितेंद्र के मुताबिक, उन्‍हें धमकी दी गई थी कि वे मेरे परिवार को खत्म कर देंगे। और उन्‍हें कभी गांव नहीं लौटना चाहिए। 

पुलिस ने मामले में एक पिता-पुत्र सहित 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, देशराज नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने गांव सुनपेड निवासी बलवंत व उसके पुत्रा धर्म सिंह सहित 11 लोगों के खिलाफ घर में आग लगाने व दो बच्चों की हत्या करने के आरोप में धारा 148, 149, 302, 323, 324 के तहत मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने समूचे गांव में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी है। अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य ईश्वर सिंह ने पीडित परिवार से मुलाकात करके उन्हें उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। हरियाणा सरकार द्वारा पीडित परिवार को दस लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने का भी एेलान किया गया है। घटना को लेकर गांव में राजनैतिक दलों के लोगों का भी आवागमन शुरू हो गया है।

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

आगजनी में एक दलित परिवार के दो बच्चों के मारे जाने की घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की और प्रदेश में कानून व्यवस्था कड़ी किए जाने की हिदायत दी है। इस मामले में गृह मंत्रालय ने राज्य प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, दलित, दबंग, आगजनी, रंजिश, पुलिस
OUTLOOK 20 October, 2015
Advertisement