Advertisement
09 January 2025

वायनाड: मुश्किल में कांग्रेस का ये विधायक, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

कांग्रेस विधायक आई.सी. बालाकृष्णन और तीन अन्य पर पार्टी की वायनाड जिला इकाई के पदाधिकारी एन.एम. विजयन को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि बालाकृष्णन और वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एन.डी. अप्पाचन सहित तीन अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है जिनके नाम विजयन के सुसाइड नोट में थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विजयन के सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की गई है।’’

वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष 78 वर्षीय विजयन और उनके बेटे जिजेश (38) को आत्महत्या के प्रयास के बाद कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 27 दिसंबर 2024 को उनकी मौत हो गई।

Advertisement

इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया है कि बालाकृष्णन की संलिप्तता वाले एक सहकारी बैंक से जुड़े रोजगार घोटाले के कारण दोनों ने यह कदम उठाया।

ऐसे आरोप हैं कि कथित रूप से बालाकृष्णन के कहने पर विजयन ने पार्टी पदाधिकारी के तौर पर कांग्रेस नियंत्रित सहकारी बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों से रिश्वत ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Wayanad congress MLA, BJP, Rahul Gandhi, I.C. Balakrishnan, I.C. Balakrishnan abetment to suicide case
OUTLOOK 09 January, 2025
Advertisement