Advertisement
20 December 2023

क्या लालू यादव पर फिल्म बनाएंगे प्रकाश झा? निर्माता ने दिया ये जवाब

मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को कहा कि वह न तो बिहार के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव पर कोई फिल्म बना रहे हैं और न ही इसे बनाने की प्रक्रिया से किसी भी रूप में जुड़े हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बॉलीवुड केवल व्यावसायिक सिनेमा में रुचि रखता है न कि विभिन्न क्षेत्रों या समाज के पहलुओं में।

प्रकाश झा प्रोडक्शन्स के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर आगामी फिल्म बनाने के संबंध में आई खबरों के बारे में पूछने पर फिल्म निर्माता ने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने भी इसके बारे में सुना है। मैंने कहीं पढ़ा भी है कि मैं महान इंसान, राजनेता और रणनीतिकार लालू प्रसाद यादव जी पर एक फिल्म बना रहा हूं।" झा ने कहा, ”यह शानदार विषय होगा लेकिन मैं इससे जुड़ा नहीं हूं।”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुछ नेताओं द्वारा इस पर टिप्पणी किए जाने के बाद कई दिनों से झा द्वारा यादव पर एक फिल्म की बनाने की खबरें आती रहीं। फिल्म निर्माता से इस बारे में पूर्व में भी पूछा गया था लेकिन उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इंकार किया था। यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह की किसी योजना से खुद को अलग बताया है।

Advertisement

झा ने अपनी आगामी परियोजनाओं को लेकर कहा, ‘हमने अभी ‘संकल्प’ शीर्षक की एक वेब सीरीज पूरी की है जो अगले वर्ष के शुरु में रिलीज हो सकती है।” उन्होंने कहा, "मैं एक और वेब सीरीज पर काम कर रहा हूं। इसके लिए मैंने प्रतिबद्धता जताई थी जो ‘हाफ लायन’ नाम की किताब पर आधारित है। यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के जीवन पर है।" झा ने इसके साथ ही कहा कि फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu yadav, bihar politics, film on lalu yadav, Congress, Prakash Jha, Will prakash kha make film on lalu yadav
OUTLOOK 20 December, 2023
Advertisement