Advertisement
27 February 2025

यूट्यूब शो विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने आशीष चंचलानी से पूछताछ की

गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूब शो के दौरान ‘‘विवादास्पद एवं अभद्र’’ टिप्पणी मामले में बृहस्पतिवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की। चंचलानी अपने वकील के साथ अपराध शाखा के सामने पेश हुए, जिसने उनका बयान दर्ज किया और उन्हें फिलहाल जाने की अनुमति दे दी।

गुवाहाटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उनका (चंचलानी) बयान दर्ज किया। चूंकि उन्होंने हमारी जांच में सहयोग किया, इसलिए हमने उन्हें जाने दिया। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से बुलाया जाएगा।’’
 
अन्य आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर जो अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं, जैन ने कहा कि उन्हें एक बार फिर नोटिस भेजकर जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए कहा जाएगा।

गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 18 फरवरी को मामले के सिलसिले में चंचलानी को अंतरिम जमानत दी थी।

हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’’ में माता-पिता और यौन संबंध को लेकर टिप्पणी करने के लिए चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया समेत पांच लोगों के खिलाफ गुवाहाटी पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Youtube show controversy, India got latent, Ashish Chanchlani, Guwahati police, Samay Raina
OUTLOOK 27 February, 2025
Advertisement