Advertisement
10 April 2015

नेताजी पर सरकार का पाखंड

गूगल

पिछले वर्ष ही सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने जब इस संबंध में सूचना अधिकार कानून के तहत आवेदन डालकर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगी तो जवाब मिला कि यह देने से मित्र देशों के साथ रिश्ते खराब हो जाएंगे। लेकिन पीएमओ ने देशों का नाम तक नहीं बताया।

क्या 1947  से 1970  के दशक तक लंबे कांग्रेस शासन के दौरान नेताजी के परिजनों के खिलाफ आईबी की निगरानी के खुलासे के बाद जरूरी नहीं हो गया है कि पाखंड छोड़कर नरेंद्र मोदी सरकार नेताजी की मौत के बारे में तमाम दस्तावेज सार्वजनिक करे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेताजी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी
OUTLOOK 10 April, 2015
Advertisement