Advertisement
27 April 2015

आपदा के वक्‍त ही क्‍यों जागते हैं हम

नेपाल में भूकंप के लगातार झटकों से आई तबाही में पूरे हिमालय को हिलाकर रख दिया है। नेपाल से उठे धरती के कंपन का असर चीन, पाकिस्‍तान, उत्‍तर व पूर्वी भारत और बांग्लादेश तक पहुंचा। नेपाल ने हजारों लोग मौत के मुहं में जा चुके हैं। आज जो नेपाल में हुआ, भारत भी तकरीबन हुई खतरे के मुहाने पर खड़ा है। उत्‍तर भारत के दिल्‍ली समेत अधिकांश शहर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं। लेकिन करोड़ों की आबादी वाले भारत के महानगर इस खतरे से अनजान बेतरतीब विकास की भेट चढ़ रहे हैं। भूकंप से सुरक्षित इमारतों की बात तो दूर दिल्‍ली जैसे शहरों की हजारों अवैध कॉलोनियां हादसों के ढेर पर खड़ी हैं। आपदा में यहां तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। फिर भी हम आपदा प्रबंधन के उपायों को सिर्फ हादसों के मौके पर चर्चा तक सुरक्षित रखते हैं। इस मुद्दे पर क्‍या है आपकी राय, आउटलुक को बताइए 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बहस
OUTLOOK 27 April, 2015
Advertisement