Advertisement
15 July 2022

राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर 'सुश्रुत फिल्म महोत्सव' आयोजित करेगा एम्‍स

ट्विटर/आकाशवाणी समाचार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) नई दिल्ली का बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग आज यानी 15 जुलाई को ‘12वां राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस’ मना रहा है। इस खास मौके पर 'सुश्रुत फिल्म महोत्सव' का आयोजन होगा, जो दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर एम्स का प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न्स सर्जरी विभाग "एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन ऑफ इंडिया (एपीएसआई)" के सहयोग से राजधानी दिल्ली में एपीएसआई "सुश्रुत फिल्म फेस्टिवल (एएसएफएफ 2022)" की मेजबानी कर रहा है।

‘एएसएफएफ 2022’ एक हाइब्रिड इवेंट होगा जो एक लघु फिल्म के माध्यम से प्लास्टिक सर्जनों के योगदान पर केंद्रित होगा। इसमें देशभर से सदस्य शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।

Advertisement

नई दिल्ली स्थित एम्स के कार्यवाहक निदेशक एवं डीन डॉ (प्रो.) सुब्रत सिन्हा, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. (प्रो.) मनीष सिंघल के साथ-साथ देश के अन्य प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन और एम्स के अन्य अधिकारियों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। इस फिल्‍म महोत्‍सव के दौरान प्लास्टिक सर्जरी पर आधारित बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Department of Plastic Reconstructive & Burns Surgery, AIIMS- New Delhi, "Association of Plastic Surgeons of India (APSI)", Sushruta Film Festival, National Plastic Surgery Day
OUTLOOK 15 July, 2022
Advertisement