Advertisement
15 December 2017

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, एक सरकारी अस्पताल में दिल्लीवालों के लिए 50% बेड रिजर्व

File Photo

‌दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार के सुपर स्पेशिएलटी अस्पताल, जीबी पंत में 50% सीट दिल्लीवासियों के लिए रिजर्व कर दी है। ये बेड पहले से तय सर्जरी और स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए रिजर्व किए जाएंगे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह फायदा दिल्ली के उन लोगों को मिलेगा, जिन्हें दिल्ली के ही किसी सरकारी अस्पताल ने इलाज या सर्जरी के लिए जीबी पंत में रेफर किया है। पीटीआई के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि यह फैसला दिल्ली के नागरिकों को सही वक्त पर सही इलाज देने के मकसद से किया गया है। जीबी पंत अस्‍पताल में अभी 714 बेड हैं। यहां हर साल ओपीडी में 3 लाख मरीजों का इलाज होता है।

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल सरकार ने एक और सरहानीय फैसला लेते हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इमरजेंसी में मुफ्त इलाज कराने का आदेश जारी किया। केजरीवाल सरकार ने कहा कि एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का हर जगह मुफ्त इलाज होगा चाहे वह सरकारी अस्पताल या प्राइवेट । इलाज में आने वाला खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

Advertisement

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Half, GB Pant Hospital, beds, reserved, Delhiites
OUTLOOK 15 December, 2017
Advertisement