देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, 1,154 संक्रमितों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।
covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 34,901 मामले सामने आए हैं। जबकि 1,154 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक 9.064 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है (इसमें 25,007 सक्रिय मामले, 1,147 मौतें, 8,889 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं)।
महाराष्ट्र में 583 नए मामले, 27 मौतें
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए और 27 मौतें हुईं। राज्य में अब तक कुल 10,498 मामले सामने आए हैं और 459 मौतें हुई हैं। मृत्यु दर 4.37% है।
कर्नाटक में 11 नए मामले
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कर्नाटक में 30अप्रैल को शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर के 12बजे तक 11 नए #COVID19 मामलों की पुष्टि हुई है,अब कुल मामलों की संख्या 576 हो गई(इसमें 22 मौतें और 235 डिस्चार्ज शामिल हैं)।
ओडिशा में कुल 145 मामले
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओडिशा के बोलंगीर में आज दो नए मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 145 हो गई है।
आंध्र में 24 नए मामले
आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 60 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं।अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 1463 हो गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 33 है।
दिल्ली में 3515 मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, दिल्ली में कोरोना के कुल 3515 केस हैं जिसमें कल के 76 केस शामिल हैं। 1094 लोग ठीक हो चुके हैं। 53 लोग ICU में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
राजस्थान में 33 नए केस
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुईं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,617 हो गई है इसमें 61 मौतें शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में 73 मौतें
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 73 मौतें हुई हैं और 1,993 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर सील
आज सुबह 10 बजे से गुरुग्राम बॉर्डर को पार करने की इजाजत नहीं होगी। केवल आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं, कुछ सरकारी कार्यालयों और आवाजाही 'पास' वाले वाहनों की आवाजाही में छूट दी गई है।
आजादपुर मंडी में 15 लोग कोरोना संक्रमित
दिल्ली के आजादपुर मंडी से करीब एक सप्ताह पहले एक व्यापारी के कोरोना संक्रमण की खबर आई, जिसके बाद मंडी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 हो गई थी। अब आजादपुर मंडी से कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही मंडी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।
पंजाब में 76 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब गुरूद्वारे से पंजाब लाए गए श्रद्धालु अब पंजाब सरकार के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। नांदेड से लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं को वापिस पंजाब लाया जा चुका है, जिनमें से अब 76 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पंजाब में ये पहली बार है कि जब एक दिन के अंदर 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
महाराष्ट्र, गुजरात में बढ़ रहे मामले
लॉकडाउन-2 समाप्त होने में अब केवल 2 दिन बाकी हैं, लेकिन देश में न ही कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही हैं और न मरने वालों का आंकड़ा। महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा जहां 10 हजार के पार पहुंच चुका है, वहीं मुंबई में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार से ज्यादा है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
भोपाल में अब तक 14 मौतों में 13 गैस त्रासदी पीड़ित
भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि भोपाल में 14 मौतें हुई हैं जिसमें से 13 लोग भोपाल गैस पीड़ित हैं। लगभग 4 लोग अस्पताल के बाहर इलाज मिलने से पहले, तो 6 लोग इलाज के 12 घंटे के अंदर खत्म हो गए। अधिकतर मामलों में कोविड रिपोर्ट मृत्यु के बाद दी गई।