Advertisement
04 January 2022

अब 'ओमिक्रोन' का पता लगाएगा 'ओमिस्योर', आईसीएमआर ने दी टेस्टिंग किट को मंजूरी

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के परीक्षण में तेजी लाने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा विकसित एक किट को मंजूरी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा द्वारा विकसित कोविड किट को 'ओमिस्योर' नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसके मदद से ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने में आसानी होगी।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आईसीएमआर ने 30 दिसंबर को ओमिक्रोन संस्करण का पता लगाने के लिए टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स, मुंबई द्वारा विकसित आरटी-पीसीआर किट ओमिस्योर को मंजूरी दे दी थी।

Advertisement

गौरतलब हो कि भारत में कोरोना के केसों में तेजी से उछाल आ रहे हैं। मंगलवार को, भारत ने दैनिक ओमिक्रोन के मामलों में भी तेजी देखी गयी। अभी तक भारत में ओमिक्रोन के 1,892 मामलें सामने आ चुके हैं।

भारत में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, भारत की दैनिक कोविड सकारात्मकता दर 3.24% तक पहुंच गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 37,379 नए COVID मामले सामने आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Omicron, Omisure, Testing Kit, ICMR, Covid-19
OUTLOOK 04 January, 2022
Advertisement