जल्द आ रही हैं ये 5 कोरोना वैक्सीन, जाने कौन-कितनी फायदेमंद
दुनियाभर में इस समय करीब 200 से ज्यादा कंपनियां कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। इनमें से 50-60 कंपनियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। ऐसे में संभावना है कि नए साल से वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी। सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि कंपनियां जो दावा कर रही है, वह कितनी प्रभावी होंगी। हम आपको बता रहे हैं कि कौन सी वैक्सीन बाजार में आने को तैयार है, यह कितनी कारगर होगी और कब तक मिल सकती है।
फाइजर-बायोएनटेक कोरोनावायरस वैक्सीन
प्रभावी: 95 प्रतिशत
उपलब्धताः दिसंबर के अंत तक
मॉडर्ना कोरोनावायरस वैक्सीन
प्रभावी: 94.5 प्रतिशत
उपलब्धताः साल के अंत तक
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन
प्रभावीः अभी ट्रायल चल रहा है
उपलब्धताः अगले साल अप्रैल से
सनोफी कोरोनावायरस वैक्सीन
प्रभावीः90 प्रतिशत
उपलब्धताः अगले साल जून में
को-वैक्सीन कोरोनावायरस वैक्सीन
उपलब्धताः अगले साल मार्च अप्रैल तक